Online Paisa Kamane Ka tarika | ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका

आज के डिजिटल दुनिया में, ऑनलाइन इन्टरनेट से पैसे कमाए या ऑफलाइन जॉब करके पैसे कमाए यह सवाल एक न एक समय सबके मन में आता है. लेकिन आज के इस आर्टिकल में आज मै आपको इन्टरनेट का यूज़ करके ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए यह बताने वाला हूं|

आपको बता दे की 2024 के इस महीने में एक सर्वे रिपोर्ट में पता चला है की INDIA में तक़रीबन 120 करोड़ Internet Users है, लेकिन उनमे से केवल 2% Users ही इन्टरनेट का सही उपयोग करके घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा रहे है.

बाकि वही के 98% Users को या तो ऑनलाइन पैसे कमाने के सही तरीके के बारे में जानकारी नही है या तो फिर वह केवल रील्स और विडियो देखने के लिए Internet का प्रयोग करते है|

आज के इस डिजिटल दुनिया में लोग रोजाना हजारों और महीने का लाखो रूपये तक कमा रहे है यह सब संभव हो रहा है तो केवल Internet की वजह से और अगर आप भी 2024 में इन्टरनेट का यूज़ करके महीने का लाखो रूपये कमाना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत Helpful होगा|

इस पोस्ट में मै 15 ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बताने जा रहा हूं, जिसमे कमाने का दो तरीका सामिल है-

1. Without Investment ( बिना इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके )

2. With Investment ( और इन्वेस्टमेंट करके ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके )

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए इन चीजो की जरुरत पड़ेगी

2024 में अगर आप भी घर बैठे Long Time तक इन्टरनेट Online Paisa Kamane Ka tarika चाहते है तो, आपके पास इस सब चीजो का होना बहुत जरुरी है|

  • एक अच्छा स्मार्टफोन
  • Laptop या Computer
  • इन्टरनेट कनेक्शन
  • बैंक अकाउंट/UPI/Paytm
  • और थोड़ा धैर्य

#1 Freelancing करके पैसा कैसे कमाए

Freelancing से पैसे कमाने के लिए आपके पास कई अलग-अलग रास्ते है, जिनका यूज़ करके आप महीने का लाखो रूपये कमा सकते हो. ऐसे ही मै आपको Freelancing से पैसा कमाने का 2-3 तरीका बताने वाला हूं, जो काफी आसान और अधिक प्रॉफिट देने वाला है|

  • Content Writing: Content Writing का मतलब यह होता है की आप किसी भी वेबसाइट या विडियो के लिए आर्टिकल का लेखन तैयार कर रहे है| यह कम आप अपने लिए करने के साथ साथ दूसरो के लिए भी कर सकते है, जिससे आप महीने का अच्छा इनकम बना सकते है|
  • Graphic Design: यह अभी और फ्यूचर के समय में काफी डिमांड वाला स्किल है, जिसे सीखने के बाद आप लोगो, ब्रोशर, पोस्टर आदि डिजाइन करके अच्छा पैसा कमा सकते है|
  • Web Development: इस स्किल को सिखने के लिए थोडा ज्यादा टाइम लगाना पड़ेगा परन्तु यह बहुत ही अच्छा स्किल है, ऑनलाइन पैसा बनाने के लिए इस स्किल को सिखाने के बाद आप वेबसाइट और ऐप्स बनाकर महीने का लको रूपये की कमी कर सकते है|

#2 Blogging – मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करे

ऑनलाइन पैसा कामने के लिए Blogging एअक अच्छा आप्शन है जो की आप अगर Blogging में सफलता पा जाते है तो आप महीने का लाखो रुपये कमा सकते है, केवल Blog Post से|

Blogging का मतलब है की आप किसी वेबसाइट पर लेख या आर्टिकल का लेखन कर उसे जरूरतमंद लोगो के लिए ऑनलाइन उपलब्ध करना. इसके लिए आपको एक डोमेन और होस्टिंग की जरुरत पड़ेगी. Blogging को करने के लिए आपको शुरू में ही थोडा पैसा इन्वेस्ट करना पड़ेगा|

Blogging करके आप अपने ब्लॉग से 3 तरीको से पैसा कमा सकते है, और यह तीनो तरीके आपके लिए बहुत बेस्ट है|

  • Ads: अपने ब्लॉग पेज पर Adsense का यूज़ कर विज्ञापन दिखा सकते है|
  • Affiliate Marketing: आप अपने ब्लॉग पोस्ट में अपना कोई भी Affiliate लिंक बनाकर लगा सकते है|
  • Sponsored Post: किसी बड़ी कम्पनी या किसी प्रोडक्ट्स के ऊपर ब्लॉग लिख कर उससे पैसा लेना|

#3 YouTube -online paisa kamane ka tarika mobile se

आज के समय में अगर बात करे YouTube तो यह ऑनलाइन पैसा कमाने का एक पॉपुलर तरीका बन गया है, जहाँ से आज के समय में लोग रोज का लाखो रूपये कमा रहे है|

अगर आप भी सोच रहे है YouTube से पैसा कैसे कमाते है तो आपको बता दे की YouTube से पैसे कमाना बहुत ही आसान है, केवल आपको अपने टैलेंट का विडियो बना बना कर YouTube पर पोस्ट करना है जिसके बदले YouTube आपको पैसे देगा|

लेकिन YouTube का भी कुछ क्राईटएरिया है जिसे आपको पर करना पड़ेगा तो ही आप YouTube के जरिये पैसा बना सकते है|

YouTube से आप 3 अलग अलग तरीको से पिया कमा सकते है, जो की तीनो तरीका बहुत ही अच्छा है|

  • Ad Revenue: इसके जरिये आपको पैसा कमाने के लिए आपको YouTube Partner Program के लिए सक्षम होना चाहिए|
  • Sponsorships: इस तरीके से आप YouTube से मोटा पैसा कमा सकते है, इसमें आपको किसी प्रोडक्ट्स या कम्पनी के साथ साँझा करना होता है|
  • Merchandise: यह भी एक अच्छा तरीका है YouTube से पैसे कमाने का, इसमे आप खुद का कोई प्रोडक्ट्स बेच सकते है|

मै भी आज के समय में YouTube से काम करके अच्छा पैसा भी कमा रहा हूं चाहे तो आप मेरा YouTube Channel भी चेअक कर सकते है| YouTube

#4 Affiliate Marketing

ऑनलाइन पैसा काने के लिए Affiliate Marketing एक अच्छा और आसान तरीका है, जिसमे आपको किसी प्रोडक्ट्स या सेवाओ को प्रमोट कर सकते है जिससे हुई बिक्री में से आपको कमिशन मिलता है|

Affiliate Marketing करना बहुत ही आसान है और पैसा भी अच्छा खासा कमा सकते है शुरू से ही, अगर आप भी Affiliate Marketing करना कहते है तो आप YouTube से सिख सकते है|

#5 Online Tutoring

जो लोग सोचते है की पढाई के साथ पैसा कैसे कमाए उनके लिए यह तरीका सबसे बेस्ट है, एक स्टूडेंट्स या टीचर Online Tutoring का काम करके अच्छा पैसा कमा सकता है|

Online Tutoring में आप दो अलग-अलग तरिको से पैसा कमा सकते है, जैसे-

  • छात्रों को विभिन्न विषयों में ऑनलाइन ट्यूशन करना
  • अपने ज्ञान और विशेषज्ञता के आधार पर ऑनलाइन कोर्स बनाना और बेचना।

NOTE:- अगर आपको पढाई में अच्छा ज्ञान हो तो ही Online Tutoring का कम करे नही तो आधा अधुरा ज्ञान के साथ यह कम बिलकुल भी ना करे|

#6 E-commerce

जो लोग भी बिजनेस करते है या फिर बिजनेस करने में दिलचस्पी है उन लोगो के लिए E-commerce पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका है| आज के समय में काफी ज्यादा लोग यह करना पसंद कर रहे है और बहुत सारा पैसा भी कमा रहे है|

अगर आप भी E-commerce से पैसे कमाना चाहते है तो मई आपको बता दू की आप E-commerce से दो तरीको से पैसा कमा सकते है|

  • Products Selling: Amazon, Flipkart, eBay, या Etsy जैसे वेबसाइट पर अपना खुद का कोई प्रोडक्ट्स बेच कर पैसा कमा सकते है|
  • Dropshipping:बिना किसी इन्वेंटरी को संभाले थर्ड पार्टी उत्पादों को बेचकर कनिशन से जरिये मुनाफा कमाना।

#7 Stock Photography और Video Selling

फ्री में पैसा कमाने का तरीका में से यह एक बेस्ट तरीका है, जिसमे आप Stock Photography वेबसाइट पर आप अपना फोटो और विडियो को अपलोड कर सकते है|

अभी के समय में इस काम को काफी सारे लोग कर रहे है जैसा की अपने Instagram पर देख ही होगा की कोई Photographer किसी लड़की, लड़के या माडल का फ्री में फोटो शूट कर reel बनाना है, और बाद में उन्ही फोटो और विडियो को Stock Photography वेबसाइट पर अपलोड देता है|

जैसे जैसे कोई उसके फोटो को डाउनलोड करता है या व्यू करता है तो उससे पैसा मिलता है|

#8 Social Media Influencing

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर का तात्पर्य एसे लोगो से है जो सोशल मीडिया को प्रभावित करते है. जैसा की आपने कई एसे लोगो को देखा होगा जो सोशल मीडिया पर ID या अकाउंट बनते है और उनको लाखो लोग फॉलो करते है ऐसे ही लोग को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कहते है|

आप भी अगर ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो उनके तरह ही सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाकर मिलियन में फोल्लोवेर्स लेकर लाखो रुपये कमा सकते है| यह तरीका आज कलबहुत ही आसान बन गया है जिसके वजह से काफी लोग कमा रहे है|

#9 Investing

नाम से ही आपको पता चल गया होगा की यह एक इन्वेस्ट करने वाला तरीका है, जिसमे आपको शरू में ही कुछ पैसे लगाने पाएँगे तब जाकर आपकी ऑनलाइन कमाई होगी| इसमे Apps Se Paise Kamayein

इसमें भी आप कई तरीको का उपयोग करके पैसा बना सकते है, जो की आज कल के लोग काफी ज्यादा कर रहे है परन्तु एक बात याद रखे इसमे आपका लोस भी हो सकत है, इसलिए अगर आपको इसके बारे में अच्छा ज्ञान है तो ही करे अन्यथा पहले सिखाने का प्रयास करे|

  • स्टॉक मार्केट
  • म्यूचुअल फंड्स
  • क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करके कमाई।

#10 App Development

यह तरीका आज कल AI की मदत से काफी ज्यादा आसान होती जा रही है और इसमे पैसा कमाने का कोई लिमिट नही है, काफी ज्यादा लोग इसे पहले से ही करते आ रहे है|

इस काम को करने के लिए आपको प्रोपर Coding का ज्ञान होना चाहिए जिसके मदत से आप कोई भी APP बना कर उसे Play Store या App Store पर बेच कर पैसा कमा सकते है|

FAQs

रील देखकर पैसे कैसे कमाए?

रील्स से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले अआपके पास अच्छे फोल्लोवेर्स होने चाहिए अगर आपके पास 10,000 फोल्लोवेर्स हो जाते है तो आप अपने Instagram को फेसबुक के जरिये Monetise कर सकते है| फिर आप कई तरीके से पैसा कमा सकते है| पूरा proccess Full ब्लॉग में है|


क्या तुरंत पैसा कमाने का कोई तरीका है?

हाँ, अगर आपको तुरंत कमाई चालू करनी है तो आप फ्रीलांसिंग पर ध्यान केंद्रित करें जिससे आप बहुत जल्दी ससे कमी शुरू कर सकते है| याद रखे इसमे भी कमी के कई तरीके है|

2 thoughts on “Online Paisa Kamane Ka tarika | ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका”

Leave a Comment