टॉप 10 ऑनलाइन बिजनेस आइडिया | online business ideas in hindi

आज के इस डिजिटल युग में हर कोई Online Business करना चाहता है क्योकि इसमें बहुत कम इन्वेस्टमेंट्स की जरुरत पड़ती है और कुछ तो ऐसे भी ऑनलाइन बिज़नेस है जिसमें आपको इन्वेस्टमेंट की बिल्कुल जरुरत नहीं होती है और आप घर बैठे आसानी से लाखो रूपये कमा सकते हैं | तो आज के इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसे ही Top 10 Online Business Ideas के बारे में बताने वाला हूँ जिसमें आपको रूचि आये उसे शुरुवात कर सकते है |

1. ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं ?

ब्लॉग्गिंग एक बेस्ट बिजनेस आईडिया है इसमें आपको जिस भी विषय से सम्बंधित जानकारी होती है उसके लिए आप गूगल पर अपना खुद का ब्लॉग वेबसाइट बना सकते है | और उस पर अपनी जानकारी से सम्बंधित अलग अलग पोस्ट कर सकते है और जैसे जैसे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है |

आप उसको Google Adsense से Approval के लिए apply कर सकते है उसक बाद Approval होते है अपने ब्लॉग पर ऐड लगा सकते है उसके जितने visiters आते है उसके हिसाब से गूगल से हमें इनकम होता है लेकिन एक ब्लॉग स्टार्ट करने के लिए आपको एक डोमेन और होस्टिंग की जरूरत पड़ती है जिसके लिए आपको शुरुवात में ही कुछ पैसे इन्वेस्टमेंट्स करना पड़ता है |

2. यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कैसे कमाएं ?

Youtube से पैसा कमाना तो आजकल बहुत ही ट्रेंड बन गया है क्योकि यदि आपके पास कोई Skill है तो आप उसे लोगो को सिखा कर यहाँ से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है | Youtube से पैसा कमाना चाहते है तो आपको सबसे पहले यह तय करना जरुरी है की आप किस प्रकार का विडियो बना सकते है जैसे कुछ लोगो के पास ऐसा टैलेंट होता है की वो लोगो को हँसा सकते है |

इसीलिए वो लोग कॉमेडी विडियो बनाते है ऐसे ही आपको सोचना होगा आप ऐसा क्या कर सकते है अगर आपको पास किसी सब्जेक्ट का अच्छा नॉलेज है तो आप उसे पढ़ा भी सकते है आज के समय तो Youtube पर बहुत से केटेगरी है जिसमें आपको रूचि लगे उससे संबधित चैनल बना सकते है Youtube पर चैनल बनाना बिल्कुल फ्री होता है बस आपके पास एक मोबाइल है तो आप चाहे तो चैनल बनाकर अच्छा पैसा बना सकते है |

चैनल बनाने से पहले आपको विडियो एडिटिंग और थंबनेल बनाना जरुर सिख लेना चाहिए यह सब आप खुद Youtube से ही सीखकर उसी से ही पैसा कमा सकते हो यहाँ तक मैं आपको बता दूँ जिन लोगो को कोई स्किल नहीं रहता है वैसे लोग भी चैनल बनाने से पहले आपको विडियो एडिटिंग और थंबनेल बनाना जरुर सिख लेना चाहिए |

यह सब आप खुद Youtube से ही सीखकर उसी से ही पैसा कमा सकते हो यहाँ तक मैं आपको बता दूँ जिन लोगो को कोई स्किल नहीं रहता है वैसे लोग भी चैनल बनाने से पहले आपको विडियो एडिटिंग और थंबनेल बनाना जरुर सिख लेना चाहिए यह सब आप खुद Youtube से ही सीखकर उसी से ही पैसा कमा सकते हैं |

यहाँ तक मैं आपको बता दूँ जिन लोगो को कोई स्किल नहीं होता वो लोग Youtube से ही सिख लेते है फिर दूसरो को विडियो बनाकर सिखाते है आप भी चाहे तो ये कर सकते है जो भी दिक्कत हो आप खुद Youtube पर सर्च कीजिये Solution मिल जायेगा |

3. ड्रॉपशिपिंग से पैसा कमाएं ?

यह एक ऑनलाइन स्टोर होता है जिसमें आपका खुद का कोई प्रोडक्ट नही होता है बस आप किसी प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी से जुड़कर ये काम शुरू कर सकते हैं बस आपको इसमें एक ऑनलाइन स्टोर बनाकर सभी प्रोडक्ट्स के जानकारी को डालना पड़ता है जैसे ही आपके स्टोर से कोई कस्टमर कोई सामान खरीदता है तो आपको उसका डिटेल्स उत्पादन वाले कम्पनी को देना पड़ता है और वो उस एड्रेस पर वो प्रोडक्ट्स भेजवा देता है |

आप हर प्रोडक्ट्स में कुछ मार्जिन लगा सकते है जैसे मान कीजिये किसी सामान का मूल्य 2000 तो आप उसे 2200 में अपने स्टोर पर लगा सकते हैं जैसे कोई कस्टमर खरीदेगा आपका 200 का प्रॉफिट हो जाएगा इस बिजनेस को ग्रो करने के लिए आप फेसबुक और instagram का सहायता ले सकते हैं यहाँ पर रील्स या पोस्ट के जरिये भी आपने स्टोर पर कस्टमर को ला सकते है |

4. ग्राफिक डिजाइन से पैसे कैसे कमाएं ?

ग्राफिक डिज़ाइनर के तौर पर पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है । इसमें आपके पास स्किल होने चाहिए जैसे किस बिजनेस के लिए Logo, Social Media Poster, Banner Or Web Designing etc. आदि काम आना चाहिए इसके लिए अगर आपके पास Adobe Photoshop, Canva का अच्छा Knowledge है तो ये काम कर सकते है और यह काम किस और के लिए सर्विस देना ही फ्रीलांसिंग कहलाता हैं इसमें आप घर बैठे दूसरों के लिए काम करके पैसे कमा सकते हैं | अब आप सोच रहें होंगे ये कस्टमर आएंगे कैसे तो मैं आपको बता दूँ की गूगल पर बहुत से ऐसे वेबसाइट है जहा से फ्रीलांसिंग स्टार्ट कर सकते है जिसमें से कुछ Trusted वेबसाइट – Freencer और Fiverr है |

5. सोशल मीडिया मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाएं ?

सोशल मीडिया मार्केटिंग एक बहुत ही लोकप्रिय ऑनलाइन Business है अगर आपको इसका नॉलेज है तो आप घर बैठे खुद का मार्केटिंग एजेंसी स्टार्ट कर सकते हैं और किसी कंपनी या उद्यमियों के बिज़नेस को ग्रो कराने या उनका प्रोडक्ट्स हो तो उसे सेल कराने में उनका मदद कर सकते है और उसके बदले में आप उनसे अपना सर्विस चार्ज ले सकते हैं इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको कुछ स्किल सीखना पड़ता है जैसे – Facebook Ads, YouTube Ads, Google Ads, Landing Page Creation etc.

6. विडियो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाएं ?

अगर आपको विडियो एडिटिंग आता है या नही आता है तो आप सिख भी सकते है यह आज के समय का सबसे Demanding बिज़नेस है | आप चाहे तो इस स्किल के दम पर खुद लोगो को विडियो एडिटिंग सर्विस दे सकते है और आप फ्रीलांसिंग करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं आप चाहे तो फ्री में बिना प्रचार किये बहुत से कस्टमर ला सकते है और आपको पता है की आज के समय में कितने बड़े बड़े क्रिएटर्स है

क्या आपको पता है बड़े क्रिएटर्स अपना विडियो खुद एडिट नही करते है वो किसी ना किसी विडियो एडिटर्स से अपना विडियो एडिट करवाते है तो सोच सकते है अगर आप बड़े बड़े क्रिएटर्स को मेल कर सकते है अगर आपको 4 से 5 क्रिएटर्स का भी काम मिल गया तो आप महीने का लाखो कमा सकते है | और एक ऐसा समय आएगा आपको खुद अपना टीम बनाकर काम करना पड़ेगा क्योकि आपके पास डेली बहुत से कस्टमर का काम आता रहेगा लेकिन याद रखें अपना Quality बनाये रखें क्योकि अगर आप ऐसा करेंगे तो एक ही कस्टमर आपको बार बार काम देता रहेगा |

7. ऑनलाइन पढ़ाकर पैसे कैसे कमाएं ?

अगर आप एक स्टूडेंट्स तो यह आपके लिए काफी अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है यदि आपको किसी विषय पर अच्छा पकड़ है यानि आप उस सब्जेक्ट को किसी को सिखा सकते हो तो आप अपने एरिया में या इन्टरनेट से बहुत से प्लेटफार्म है जहाँ पढ़ाकर पैसा कमा सकते हैं |

लेकिन यदि आप अपना एक Youtube चैनल जरुर बना ले भले आप वहां बेसिक चीजे ही पढ़ायें लेकिन वह से ही आपको फायदा मिलेगा मान लीजिए आपको इंग्लिश स्पीकिंग सिखाते है तो आप कुछ चार्ज लेकर उसका ऑनलाइन बैच लांच कर सकते है जिससे अगर आपके पास चैनल है तो वहां से काफी स्टूडेंट्स आपके बैच को ज्वाइन कर लेंगे ऐसे ही करके आप चाहे तो इस बिजनेस को बड़े लेवल पर लेकर जा सकते हैं |

8. ऑनलाइन कोर्स बेचकर पैसे कैसे कमाएँ ?

अगर आपको पास कोई स्किल है तो आप उसे कोर्स में बदल सकते है यानि की आप अपने स्किल को कोर्स बना सकते है और आप उस कोर्स को बेच सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं | आपके मन में एक ख्याल आ रहा होगा कोर्स खरीदेगा कौन तो मैं आपको बता दूँ कि आप फेसबुक एड्स से कस्टमर ला सकते हैं और इंडिया में बहुत से ऐसे कोर्स सेल्लिंग वेबसाइट है जहाँ आप अपने कोर्स को अपलोड करके वहां से भी आपका अच्चा खासा कोर्स सेल कर सकते है लेकिन कोर्से सेल कराने के कुछ % कमीशन लेती है लेकिन उसके वावजूद भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं |

9. मोबाइल एप्प बनाकर पैसे कैसे कमाएं ?

अगर आप मोबाइल एप्प डेवलपर है तो आप फ्रीन्सिंग करके लोगो के बिजनेस के लिए app डेवलपमेंट का सर्विस दे सकते हैं अगर आप चाहे तो इस स्किल के वजह से आप खुद का एक बहुत बड़ा स्टार्टअप भी कर सकते है यह तब करना है जब आपके पास बहुत ज्यादा प्रोजेक्ट्स आने लगे ऐसे में आप चाहे तो कुछ लोगो का टीम बनाकर बड़े लेवल पर इसका सर्विस दे सकते है और महीने का 5 से 10 लाख बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं |

10. फेसबुक से पैसा कैसे कमाएं ?

आजकल फेसबुक से बहुत से क्रिएटर्स महीने का लाखो कमा रहें यदि आप चाहे तो अपना खुद का Original content डालकर भी पैसा कमा सकते हैं | लेकिन वही अगर थोडा सा भी स्मार्ट दिमाग लगायेंगे तो फेसबुक पर कॉपी पेस्ट करके भी लोग लाखो कमा रहे हैं आप सोच रहे होंगे वो कैसे तो आपको थोडा विडियो को एडिटिंग सीखना होगा अगर आप चाहे तो किस के शॉर्ट्स विडियो पर अपना टिपण्णी देकर भी खुद का पेज बनाकर वो विडियो डाल सकते है कोई स्ट्राइक का डर नहीं रहता है और आप इस ट्रिक्स को फॉलो करके भी फेसबुक से पैसा कमा सकते हैं |

इसे भी पढ़े : – Online Paisa Kamane Wala App

FAQ : ऑनलाइन बिजनेस आइडिया

घर बैठे मोबाइल से कौन सा बिजनेस करें?

डाटा एंट्री, एफिलिएट मार्केटिंग, फ्रीलांस राइटर, यूट्यूब, ब्लॉगिंग आदि |


बेस्ट ऑनलाइन बिजनेस क्या है?

एफिलिएट मार्केटिंग एक बेहतरीन किफ़ायती ऑनलाइन बिज़नेस है।



मोबाइल से कौन सा बिजनेस कर सकते हैं?

अगर आपको फोटोग्राफी पसंद है, तो यह सबसे अच्छे मोबाइल बिजनेस आइडिया है। आप शादियों, पारिवारिक कार्यक्रमों, कॉरपोरेट इवेंट्स, बेबी शूट आदि में फोटोग्राफी कर सकते हैं। 


नया बिजनेस कौन सा करें Online ?

ऑनलाइन कोर्स बेचना सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस व्यवसाय है।

निष्कर्ष : टॉप 10 ऑनलाइन बिजनेस आइडिया

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में आपको घर बैठे बिज़नेस करने के टॉप 10 आईडिया बताया हूँ जिनमें से आप कोई भी बिज़नेस स्टार्ट करते हैं तो आप बहुत ही अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं आशा करता हूँ की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद बहुत ऑनलाइन बिजनेस स्टार्ट करने में बहुत हेल्प मिला होगा तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें धन्यवाद !

Leave a Comment