मोबाइल से लोन कैसे लें ? | Mobile Se Loan Kaise Milega

दोस्तों अगर आपको इमरजेंसी में पैसे की जरुरत है और आप लोन लेना चाहते है तो आप मोबाइल से Personal Loan लें सकते है क्योकि यदि आप बैंक से लोन लेने जायेंगे तो आपको एक बहुत लम्बा प्रोसेस होता है जिसमें आपको काफी ज्यादा समय के बाद लोन मिल पायेगा इसीलिए ऐसे समय में आपको अगर तुरंत लोन लेना है तो मोबाइल एप्लीकेशन से ले सकते है आज के इस पोस्ट में मैं आपको यही बताने वाला हूँ कि कैसे Mobile Se Loan Kaise Milega तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े |

मोबाइल लोन क्या है ? | Mobile Loan Kya Hai

जब कोई व्यक्ति अपनी जरुरतो तो पूरा करने के लिए किस संस्था या बैंक से लोन लेता है तो इसको लोन या कर्ज कहते है | पहले के समय में यह प्रक्रिया बहुत जटिल होती थी लेकिन आज के डिजिटल युग में यह काफी आसान हो गया है आपको लंबे दस्तावेज़ों से गुज़रने की ज़रूरत नहीं है। आप अपने मोबाइल का उपयोग करके तुरंत लोन ले सकते है |

मोबाइल से लोन कैसे लें ?| Mobile Se Loan Kaise Le

आज के इस डिजिटल युग में मार्केट में बहुत से लोन एप्लीकेशन आ गये है जिनका उपयोग करके आप लोन ले सकते है लेकिन इन्ही में कुछ ऐसे app भी है जो आपसे बहुत ज्यादा ब्याज ले लेते है लेकिन आपको घबराने की बिल्कुल जरुरत नहीं ज्योकी आज के इस पोस्ट में मैं आपको Top 5 Trusted Loan apps बताने वाला हूँ जिनसे आप लोन के लिए apply कर सकते है क्योकि ये Loan Apps काफी प्रचलित हैं |

Loan AppsInterest RateAmount DisbursedRepayment TenureApproval and disbursal time
Navi9.9-45% per annumRs. 10,000 to 20 Lakhs3-72 months1 hour
Buddy Loan12% per annumRs. 10,000 to 15 Lakhs12 months to 5 years1-2 days
KreditBee15-30% per annumRs. 10,000 to 4 Lakhs3-24 months1-2 days
Bajaj Finserv11-35% per annumRs. 1-40 Lakhs6-96 months1-2 days
mPokket17.5-30% per annumRs. 500 to 30,0003 months1-2 days

मोबाइल से लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

लग-अलग ऋणदाताओं को अलग-अलग दस्तावेज़ों की आवश्यकता हो सकती है, लेकिन उनमें से कुछ सबसे आम हैं-

  • पहचान प्रमाण (मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि)
  • Address Proof के लिए Rental Agreement, Bank Statement
  • क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए |
  • अंतिम 3 महीने का आपको बैंक स्टेटमेंट्स देना पड़ता है |

मोबाइल से लोन लेने के लिए योग्यता

  • आपको भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आपकी आयु 18-65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आपकी न्यूनतम मासिक आय 15,000 रुपये होनी चाहिए।
  • आपके पास भारत में एक स्थायी आवासीय पता होना चाहिए।
  • आपका न्यूनतम क्रेडिट स्कोर 650 होना चाहिए।

किसी ऐप पर लोन के लिए आवेदन कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको पर्सनल लोन ऐप डाउनलोड करना चाहिए.
  • अपनी बुनियादी जानकारी जैसे नाम, फोन नंबर, ईमेल पता आदि प्रदान करके ऐप पर एक खाता बनाएं।
  • इसके बाद आपको प्रासंगिक रोजगार, आय और क्रेडिट इतिहास का विवरण देना होगा।
  • सारी जानकारी देने के बाद आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. आप ऋण राशि और अवधि चुन सकते हैं।
  • एक बार जब आपका ऋण स्वीकृत हो जाता है, तो आपके द्वारा आवेदन की गई राशि आपके चुने हुए ऋणदाता के आधार पर 24-48 घंटों से लेकर कुछ दिनों के भीतर आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाती है ।

मोबाइल से लोन लेने की ब्याज दर क्या है ?

यदि आप मोबाइल से लोन लेने जा रहे है तो आपके मन में यह सवाल जरुर आया होगा की इसमें कितना ब्याज देना पड़ता है तो मैं आपको बता दूँ कि यदि आप 5 लाख तक लोन लेंगे तो आपको लोन की ब्याज दर 11.5% से 30% तक प्रतिवर्ष हो सकती है यह अलग अलग कंपनी पर निर्भर करता है की आप कहाँ से लोन ले रहे हैं |

मोबाइल ऐप से लोन लेते वक्त ध्यान रखने वाली कुछ ज़रूरी बातें

किसी में ऐसे एप्लीकेशन से लोन ना ले जिसके बारें में आपको अच्छे से पता न हो क्योकि आजकल मार्केट में बहुत से ऐसे लोन app है जो लोन देने का तो दावा करती है लेकिन वो 35% से 40% का ब्याज वसूल कर देती है तो सोचो ऐसे में आपको बहुत दिक्कत हो जायेगा जिस भी apps से लोन लेने जा रहे है उसके बारे में आप अच्छे से पता कर ले तब जाकर ही लोन के लिए apply करें |

इसे भी पढ़े : – Mpokket App Se Loan Kaise Le


तुरंत लोन कौन देता है?

यदि आपको तुरंत लोन चाहिए तो आप Mpokket लोन app का से ले सकते हैं |


मोबाइल लोन नहीं चुकाने पर क्या होता है?

विलंब शुल्क देना पड़ सकता है, जिससे आपके क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। लगातार भुगतान न करने पर कानूनी कार्रवाई या संपत्ति जब्ती हो सकती है।


मोबाइल लोन की ब्याज दर क्या है?

मोबाइल से लोन लेने पर ब्याज दर कम से कम 11.99%* प्रति वर्ष से शुरू होती हैं।



2 मिनट में लोन कैसे मिलेगा?

PayTm की पर्सनल लोन सर्विस के तहत साल के 365 दिन किसी भी समय सिर्फ 2 मिनट में 2 लाख रुपए तक का इंस्टेंट लोन मिल सकता है।


पैन कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?

पैन कार्ड पर लोन की राशि आपकी इनकम और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है। आमतौर पर, आप अपने पैन कार्ड पर रु. 40 लाख तक का लोन ले सकते हैं।

निष्कर्ष : मोबाइल से लोन कैसे लें ?

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह बताया है की कैसे आप अपने मोबाइल से लोन ले सकते है आशा करता हूँ की यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और इस जानकारी को आप अपने ऐसे दोस्तों के पास share करे जिनको तुरंत पैसों की जरुरत हो और वो मोबाइल से लोन लेना चाहते हैं क्योकि आपका एक share से किसी के समस्या का समाधान हो सकता है |

Leave a Comment