घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए|Ghar Baithe Internet Se Paise Kaise Kamaye

सिर्फ अच्छे जानकारी ना मिलने की वजह से आज भी बहुत सारे लोग इन्टरनेट पर सफल नही हो पाते है| दोस्तों मै भी आपके तरह ही काम करके सफलता पाया हु इसलिए आपकी परेशानी समझ सकता हूं|इसलिए ऐसा कुछ ऑनलाइन पैसे कमाने का 10 आसान तरीके बताने वाला हूं जिससे आप भी इन्टरनेट पर आकर सफल हो सकते है|

Table of Contents

मै आपको कोई फेक पैसे कमाने का तरीका या रातो रात वायरल होने का कोई भी तरीका नही बताने वाला हूं| दोस्तों आप यकीन मनो ऐसा कुछ होता भी नही है|

तो आज मेरा यह ब्लॉग आर्टिकल सायद आपका जिन्दगी बदलने वाला और उसमे खुशिया लेन वाला है| आइये जानते है कुछ ऑनलाइन पैसा कमाने का सही तरीका के बारे में|

2024 में इन्टरनेट से पैसा कैसे कमाए (Internet Se Paisa Kaise Kamaye)

आपको बता दू की इन्टरनेट एक बहुत बड़ा जल है जिसका हम बस कुछ ही हिस्सा जानते है, एक इन्सान को पूरा इन्टरनेट का ज्ञान हो जाये शायद यह संभव ही नही है.

लेकिन आज-कल बहुत सारे एसे लोग है जो इसी इन्टरनेट का सही उपयोग करके घर बैठे लाखो-करोड़ो रुपये कमा रहे है, जैसे- विडियो बनाकर, ब्लॉग्गिंग कर या समान बेचकर इसके अलावा और बहुत सारे रास्ते है इन्टरनेट से पैसे कमाने का जिनमे से 10 सबसे आसान और ज्यादा पैसा कमाने वाला तरीका नीचे बताया हूं.

इन्टरनेट से पैसे कमाने के लिए क्या क्या चाहिए?

  • स्किल(Skill): हर एक लोग के अन्दर कोई न कोई स्किल तो होता ही है, एसा नही होता की भगवान ने आपको कोई स्किल ही नही दिया ये बस कहने का होता है की मुझे कुछ नही आता जैसे- सिंग्गिंग, डांस, खेल इत्यादि|
  • इन्टरनेट या वाईफाई(Internet or wi-fi): इन्टरनेट पर काम करने के लिए इन्टरनेट की जरुरत तो पड़ेगी ही पड़ेगी चाहे 4G/5G|
  • लैपटॉप या कंप्यूटर(Laptop or Computer):इन्टरनेट पर काम करने के लिए इसकी जरुरत पड़ती तो है लेकिन कुछ एसे भी काम है जो इनके बिना भी हो सकता है, इसलिए ये इतने भी जरुरी नही है|
  • मोबाइल फोन(Mobile Phone): ये इन्टरनेट पर काम करने के लिए सबसे जरुरी चीज है जो आज-कल सबके पास होता ही है|
इन्टरनेट से पैसे कमाने के तरीके (Internet Se Paise Kamane Ke Tarike)

देखा जाए तो इन्टरनेट पर पैसे कमाने के अनेक तरीके है जैसे ऑफलाइन में कमाते है वैसे ऑनलाइन भी पैसे कमाने के तरिक्र खोजे या तैयार किये जा सकते है. लेकिन इस आर्टिकल में मै आपको कुछ बेहतरीन और आसान ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीके बताऊंगा.

क्रम संख्याऑनलाइन कमाने का तरीका
1 YOUTUBE चैनल शुरू कर इन्टरनेट से पैसे कमाए
2Mobile से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाए
3ऑनलाइन Game खेल कर पैसे कमाए
4Blogging कर ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाए
5Trading से बहुत सारा पैसे कमाए
6Video Editing कर इन्टरनेट से पैसे कमाए
7Social Media Influencer बनाकर पैसा कमाए
8Social Media से घर बैठे पैसे कमाए
9Online प्रोडक्ट Sell कर पैसे कमाए
10Affiliate Marketing कर इन्टरनेट से पैसे कमाए

#1 YouTube चैनल शुरू कर इन्टरनेट से पैसे कमाए

ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए, आपको बता दू की YouTube ऑनलाइन पैसे कमाने का एक जबरदस्त प्लेटफ़ॉर्म है. अगर YouTube की बात कर ले तो आपको बता दू की YouTube के पास कुल एक बिलियन से भी ज्यादा यूजर है और यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है. मतलब की आप YouTube पर कम कर लाखो रूपये कमा सकते है.

YouTube पर काम करना और पैसे कमाना बहुत आसान है परन्तु इसके लिए आपके पास कुछ स्किल होना चाहिए जिसे आप YouTube पर लोगो के लिए डाल कर पैसा कम सकते है.

YouTube से पैसे कमाने का तरीका जैसे- 1. AdSense 2. Sponsored Video 3. Affiliate Marketing इत्यादि

#2 Mobile से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाए

आज के समय में ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे सरल साधन या यंत्र मोबाइल है. आपको तो पता ही है की आज-कल सारे लोगो के पास कोई न कोई स्मार्ट फ़ोन रह ही रहा है और इसमे कही से भी पूरी दुनिया को देखा जा सकता है. कहने का यह मतलब है की मोबाइल का उपयोग करके कई तरीके से पैसे कमाया जा सकता है.

एक मोबाइल का उपयोग कर कई तरीके से पैसे कमाया जा सकता है जैसे- Money Earning App, Refer and Earn Apps, Online Survey app, Fantasy Gaming App, Trading App, Money earning Game Apps, Task Giving Apps इत्यादि.

कहने का तात्पर्य यह है की अगर आपके पास एक स्मार्टफ़ोन है तो आप महीने का 10 हजार से 10 लाख या उससे भी ज्यादा का इनकम बना सकते है.

#3 ऑनलाइन Game खेल कर पैसे कमाए

आपको पता ही होगा की आज-कल पैसे कमाने वाले गेम भी आ रहे है जिसके मदत से लोग रोज का हजारो रूपये कमा ले रहे है. जैसे आपने Dream11 या BalleBaazi जैसे App का नाम तो सुना ही होगा जहा पर लोग मैच का अनुमान लगा कर लाखो-करोड़ो रुपये जीत लेते है.

ऐसे ही करके बहुत सारे Game है जहा पर आप कुछ पैसे भी लगाकर खेले सकते है और अच्छा खासा पैसा भी जीत सकते है जैसे- WInzo, Zupee, MPL इत्यादि.

अगर आप और अच्छे से जानन चाहते है की Earning App उसे कैसे करते है तो आप हमारे चैनल के साथ जुड़ सकते है जहा रोज नये-नये Earning App मिलते है. EarningGang

#4 Blogging कर ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाए

ब्लॉग्गिंग ऑनलाइन पैसा कमाने या ऑनलाइन करियर बने का एक अच्छा जरिया है. ब्लॉग का मतलब है की आपको एक ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल लिखना और उसे अपने वेबसाइट पर पब्लिश करना. अगर आप भी अपना ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो दो चीजो की जरुरत होती है डोमेन और होस्टिंग की.

ब्लॉग्गिंग से आप अच्छा पैसा कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको शुरू में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने का जरिया जैसे- 1.AdSense 2.Sponsorship 3.Affiliate Marketing 4.Digital Marketing 5.Online Selling इत्यादि.

#5 Trading से बहुत सारा पैसे कमाए

अच्छा-खासा पैसा कमाने के लिए ट्रेडिंग भी एक अच्छा जरिया है. ट्रेडिंग में आप बहुत ही आसानी और कम समय में ज्यादा पैसा कमा सकते है. लेकिन ट्रेडिंग करने के लिए शुरू में ही कुछ पैसा इन्वेस्ट करना पड़ता है और थोडा रिस्क भी होता है ट्रेडिंग में.

ट्रेडिंग एक शेयर मार्केट की तरह ही है परन्तु यह कम समय के लिए होता है इसलिए ट्रेडिंग से आप कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकते है.

#6 Video Editing कर इन्टरनेट से पैसे कमाए

इन्टरनेट(Internet) से पैसे कमाने के तरीके में एक बेस्ट तरीका Video Editing भी है. आजकल बहुत सारे लोग अपने YouTube चैनल या फिर किसी प्रोडक्ट या कम्पनी का विडियो एडिटिंग करने के लिए एक अच्छा एडिटर खोजते है लोग. जिससे आप एक फ्रीलांसर बन कर Video Editing के माध्यम से अच्छा पैसा कमा सकते है.

अगर आप खुद के लिए भी Video Editing करना चाहते है तो भी आप Reel या Long Video बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते है.

#7 Social Media Influencer बनाकर पैसा कमाए

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर का तात्पर्य एसे लोगो से है जो सोशल मीडिया को प्रभावित करते है. जैसा की आपने कई एसे लोगो को देखा होगा जो सोशल मीडिया पर ID या अकाउंट बनते है और उनको लाखो लोग फॉलो करते है ऐसे ही लोग को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कहते है.

आप भी अगर ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो उनके तरह ही सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाकर मिलियन में फोल्लोवेर्स लेकर लाखो रुपये कमा सकते है.

#8 Social Media से घर बैठे पैसे कमाए

आज के समय में काफी ज्यादा लोग अपना सबसे ज्यादा समय सोशल मीडिया पर बिता रहे है जैसे Facebook, Instagram, YouTube, Blogging, Whatsapp, Telegram, Twitter, LinkedIn इत्यादि पर.

तो आप भी इन सारे सोशल मीडिया ऐप पर अपना अकाउंट बनाकर स्किल शेयर कर मिलियन में फोल्लोवेर्स लेकर महीने का लाखो रुपये कमा सकते है. जो की बहुत आसान भी नही है. शुरू में आपको मेहनत करना ही पड़ेगा.

#9 Online प्रोडक्ट Sell कर पैसे कमाए

इन्टरनेट से पैसे कमाना के लिए प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन सेल करना भी एक अच्छा तरीका है जो की अभी के समय में काफी लोग कर रहे है क्योकि आज के समय का सारा मार्केट अब ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर आ रहा है तो अगर आपका भी कोई बिजनस है तो उसे ऑनलाइन ला सकते है.

आप अपने किसी भी सामान को इ-कॉमर्स या सोशल मीडिया के जरिये अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच सकते है. इसके अलावा आप अपने प्रोडक्ट्स को amazon, flipkart या meesho जैसी वेबसाइट पर भी बेच सकते है.

Reselling Business कर नेट से पैसे कमाए

अगर आपका सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफ़ॉर्म जैसे- YouTube, Blog, Instagram पर अच्छे फोल्लोवेर्स है तो आप Resell का बिजनेस स्टार्ट कर सकते है.

प्रोडक्ट्स Resell का मतलब है की आप किसी दुसरे का समान को अपने माध्यम से बेचना जिससे आपको उस प्रोडक्ट्स का sell कमिसन आपको मिलेगा. बिना इन्वेस्ट के पैसे कमाने का यह एक अच्छा तरीका है.

प्रोडक्ट्स Resell का बिजनेस शुरू करने के लिए आप निम्न Apps पर काम कर सकते है जैसे-

  • Meesho
  • Glowroad
  • Shop101

#10 Affiliate Marketing कर इन्टरनेट(Internet) से पैसे कमाए

आज के समय में इन्टरनेट(Internet) से पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing एक ज़बरदस्त तरीका है. जहा आप किसी प्रोडक्ट्स को प्रमोट sell या फिर किसी कम्पनी को प्रमोट या कम्पनी का प्रोडक्ट्स sell करते है तो इसे Affiliate Marketing कहते है.

Affiliate Marketing करने के लिए आपको प्रोडक्ट्स या कम्पनी का लिंक या कोड मिलता है. जिसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना होता है जिसके माध्यम से अगर कोई खरीदता है तो उस प्रोडक्ट्स या कम्पनी का आपको कुछ कमीशन मिलाता है.

अगर आप Amazon या Flipkart से आसान तरीके से Affiliate Marketing करना चाहते है तो, हमारा टीम इसके ऊपर एक Proper पोस्ट लिख रही है उसे जरुर पढ़े.

FAQs: Internet Se Paisa Kamane Ka Tarika

आज के इस ब्लॉग आर्टिकल में मई आपको इन्टरनेट(Internet) से पैसे कमाने का तरीका को कई तरह से बताया है. अब आइये इसी से जुड़े कुछ प्रश्नोत्तर भी जान लेते है.

फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है Ludo?

फ्री में पैसे कमाने वाला लूडो आज कल मार्केट में बहुत ज्यादा आ गयेहै लेकिन कुछ Ludo Game स्कैम कर रहे है पैसा भी नही देते है. लेकिन मई आपको लूडो स्किल के बारे में बता दू तो यह काफी लम्बे समय से मार्केट में चल रहा है Trusted App है और इसमें signUp का भी 25 रूपये मिलता है.

ऑनलाइन हम रोज कितना कमा सकते है?

ऑनलाइन इन्टरनेट से पैसे कमाने का कोई सीमा नही है. आपके काम के उपर निर्भर है की आप किस तरह का और कितने समय काम करते है. लेकिन इन्टरनेट से एक औसत कमाई की बात कर ले तो 5 हजार से लेकर 2 लाख तक कमा सकते है .


मोबाइल में पैसा कैसे कमा सकते हैं?
मोबाइल से पैसे कैसे कमाए एप्प (Mobile App Se Paise Kamaye)

ऐसे तो मोबाइल से पैसे कमाने के कई तरीके है परन्तु कुछ ऐसे भी तरीके होते है जिनसे आप कम समय में ज्यादा पैसा कमा सकते है. जैसे- Winzo Game खेलकर, Resell करके और ऐसे 10 से भी ज्यादा मोबाइल से पैसे कमाने के बारे में जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े.

वीडियो देखकर पैसे देने वाला ऐप कौन सा है?

वैसे तो मार्केट में बहुत सारे ऐप आ गये है जो विडियो देखाने के बदले पैसा देते है लेकिन कुछ एसे भी है जो बाद में पैसा देते ही नही है. आपको कुछ Trusted App बता दू जैसे; mGamer, Pocket Money, Paidwork, AdsTube आदि।

निष्कर्ष: इंटरनेट(Internet) से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है की इन्टरनेट(Internet) से पैसा कैसे कमाए? आज के समय में काफी ज्यादा लोग ऑनलाइन इन्टरनेट(Internet) पर काम करके ढेरो पैसा कमा रहे है. इसलिए मैंने सोचा क्यों न ऐसा आर्टिकल लिखा जाए जिसे पढ़ने के बाद सारे लोग ऑनलाइन पैसा कमाने लगे. मुझे यकीन है की अगर आपने यह आर्टिकल सारा read कर लिया है तो आप जल्द ही ऑनलाइन कमाई करने वाले हो.

आगे आने वाला समय पूरी तरह से इन्टरनेट(Internet) पर आधारित होने वाला है, इसलिए आप भी अभी से इन्टरनेट पर काम करो. क्योकि इन्टरनेट पर इन्टरनेट(Internet) से पैसे कमाने का अनेक तरीके है.

4 thoughts on “घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए|Ghar Baithe Internet Se Paise Kaise Kamaye”

Leave a Comment